शिवसेना के राज्यसभा MP संजय राउत को ईडी ने ज़मीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की सुबह सात बजे ईडी उनके भांडुप के घर पर पहुंची और तलाशी ली जिसके आठ घंटे बाद राउत को ईडी ने हिरासत में लिया और उसके बाद आधी रात को ईडी ने राउत को गिरफ्तार कर लिया।
#Shivsena #SanjayRaut #Maharashtra #Mumbai #ED #Detained #BJP #PatraChawlLandScam #Goregaon #VarshaRaut #HWNews